सिंधु नदी
सिंधु नदी 'सिंधु नदी तंत्र' की प्रमुख नदी है | सिंधु नदी ब्रह्मपुत्र नदी के बाद भारत में प्रवाहित होने वाली दूसरी सबसे बड़ी नदी है |
Note - भारत में प्रवाहित होने वाली छ: सबसे लम्बी नदियों का क्रम इस प्रकार है -
.
सिंधु नदी तिब्बत के मानसरोवर झील के समीप चेमायुंगडुंग ग्लेशियर से निकलकर जम्मू-कश्मीर राज्य में प्रवेश करती है |सिंधु नदी जम्मू-कश्मीर राज्य में लद्दाख और जास्कर श्रेणियों के मध्य होते हुए उत्तर-
पश्चिम दिशा में प्रवाहित होती है |
'लेह' सिंधु नदी के तट पर लद्दाख और जास्कर श्रेणियों के मध्य बसा हुआ है |
सिंधु नदी गिलगिट के समीप गहरे गॉर्ज का निर्माण करती है, जिसे सिंधु गॉर्ज कहते हैं
गिलगिट के समीप ही सिंधु नदी दक्षिण की ओर मुड़ती है और पाकिस्तान में प्रवेश कर जाती है।
झेलम नदी-
» झेलम नदी जम्मू-कश्मीर में बेरीनाग के समीप शेषनाग झील से निकलती है और श्रीनगर से होते हुये वुलर झील में मिल जाती है |
» झेलम नदी वुलर झील से आगे भारत-पाकिस्तान सीमा के साथ-साथ प्रवाहित होती है, इसके पश्चात् झेलम नदी पाकिस्तान में चली जाती है |
» झेलम नदी कश्मीर घाटी से होकर प्रवाहित होती है | कश्मीर घाटी एक समतल मैदान है, इस समतल मैदान में ढाल कम होने के कारण झेलम नदी विसों का निर्माण करती है।
» झेलम नदी जम्मू-कश्मीर में अनन्तनाग से बारामुला तक नौकागम्य है|
चेनाब नदी
→ चेनाब नदी हिमाचल प्रदेश के बाडालाचा ला दर्रे के समीप से निकलती है |
रावी और व्यास नदी
→ रावी और व्यास नदियां हिमाचल प्रदेश के रोहतांग दर्रे से निकलती हैं | व्यास नदी सिंधु नदी तंत्र की एकमात्र नदी है, जो पाकिस्तान में प्रवाहित नहीं होती है
व्यास नदी रोहतांग दर्रे से निकलकर पंजाब में कपूरथला के निकट हरिके नामक स्थान पर सतलज नदी से मिल जाती है |
सतलज नदी
सतलज नदी तिब्बत के मानसरोवर झील के समीप राकसताल से निकलती है और हिमांचल प्रदेश में शिपकिला दर्रे के समीप से प्रवेश करती है | सतलज नदी हिमाचल प्रदेश में शिपकिला गॉर्ज का निर्माण करती है | भारत में सतलज नदी दो राज्यों हिमाचल प्रदेश एवं पंजाब से होकर प्रवाहित होती है | सतलज नदी सिंधु नदी के शेष चार नदियों का जल लेकर सम्मिलित रूप से पाकिस्तान के मिठानकोट में सिंधु नदी से बायीं तट पर मिल जाती है | पंचनद के अलावा कुछ अन्य छोटी नदियां भी हैं, जो सिंधु नदी से बांयी तट पर मिलती हैं। इनमें से ज्यादातर नदियां जम्मू-कश्मीर राज्य में प्रवाहित होती हैं | ये नदियां हैं-
जास्कर, श्यांग, शिगार और गिलगिट ।
→ सिंधु नदी से दाहिने तट पर मिलने वाली कुछ अन्य सहायक नदियां हैं - श्योक, काबुल, कुर्रम और गोमद |
• सिंधु नदी जल समझौता
सिंधु नदी जल समझौता 1960 ई. में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था | इसके तहत सिंधु नदी तंत्र के पश्चिम के तीन नदियों- सिन्धु, चेनाब और झेलम के जल का 80% प्रयोग पाकिस्तान करेगा और 20% जल का उपयोग भारत करेगा साथ ही सिंधु नदी तंत्र के पूर्वी तट के तीन नदियों- व्यास, रावी और सतलज के जल का 80% उपयोग भारत करेगा और 20% जल का उपयोग पाकिस्तान करेगा |
.
टिप्पणियाँ